Tuesday, May 7, 2024
HomeUncategorizedबिना रजिस्ट्रेशन केदारनाथ आने वाले यात्रियों को पुलिस ने वापस भेजा

बिना रजिस्ट्रेशन केदारनाथ आने वाले यात्रियों को पुलिस ने वापस भेजा

देहरादून। बिना अपना रजिस्ट्रेशन कराएं केदारनाथ यात्रा पर आ रहे यात्रियों को रुद्रप्रयाग जिले के पुलिस ने वापस भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक श्री घिल्डियाल ने बताया कि

यात्री केवल अपने यात्रा प्लान पर ही यात्रा पर आ रहे हैं जबकि उनके द्वारा प्रत्येक धाम का निर्धारित तिथि के लिए रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। केदारनाथ धाम में अत्यधिक भीड़ के कारण ऐसे यात्रियों को वापस किया जा रहा है जिनके पास केदारनाथ के लिए निर्धारित दिनांक का रजिस्ट्रेशन नहीं है ।
दूर-दूर से आए यात्रियों को वापस करने में हमें भी काफी दुख हो रहा है। लेकिन हमारे लिए उनकी यात्रा से ज्यादा उनकी जीवन की सुरक्षा आवश्यक है। सीओ ने कहा कि जो लोग स्वस्थ हैं वही यात्रा पर आ रहे हैं निर्धारित तिथि का रजिस्ट्रेशन लेकर ही निश्चित धाम पर आए।।
ऋषिकेश में जो अधिकारी रजिस्ट्रेशन चेक कर रहे हैं कृपया उनसे भी अनुरोध है कि उन्हीं यात्री वाहनों को आगे भेजें जिनके पास निर्धारित तिथि का वैध रजिस्ट्रेशन हो चार या पांच दिन आगे की रजिस्ट्रेशन तिथि या केवल यात्रा प्लान वाले यात्री वाहनों को पहाड़ की तरफ ना भेजें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments