Sunday, January 25, 2026
Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री ने दिए आरटीओ पठोई को निलंबत करने के निर्देश, समय से...

मुख्यमंत्री ने दिए आरटीओ पठोई को निलंबत करने के निर्देश, समय से कार्यालय न पहुंचने पर हुआ निलंबन

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः राजपुर रोड स्थित आर टी ओ कार्यालय पर छापा मारा। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया की आर टी ओ कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर आर टी ओ के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई समेत काफी कर्मचारी 10:30 बजने के बाद भी कार्यालय नहीं पहुंचे थे।

कार्यालय में मुख्य अधिकारी समेत कर्मचारियों की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नही है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments