Wednesday, November 20, 2024
Homeउत्तराखण्डअपात्र राशन कार्डधारकों के खिलाफ सरकार का एक्शन, तीन हजार लोगों...

अपात्र राशन कार्डधारकों के खिलाफ सरकार का एक्शन, तीन हजार लोगों ने जिलापूर्ति कार्यालय में किए कार्ड सरेंडर

देहरादून: सरकार ने अपात्र राशन कार्डधारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का कदम उठाया है I सरकार की इस घोषणा के बाद से अपात्र लोग बड़ी संख्या में कार्ड जमा कराने जिलापूर्ति कार्यालय पहुंच रहे हैं। जिसके चलते अब तक करीब तीन हजार लोग अपने कार्ड सरेंडर कर चुके हैं। कार्ड सरेंडर करने के लिए डीएसओ कार्यालय में भरी भीड़ जुट रही है। 

दरअसल, सरकार की ओर से अपात्र राशन कार्डधारकों को 31 मई तक अपने कार्ड सरेंडर करने को कहा गया है। सरकार द्वारा चेतावनी दी गई है कि इसके बाद जांच में अपात्र पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सरकार की इस घोषणा के बाद बड़ी संख्या में अपात्र लोग जिलापूर्ति कार्यालय पहुंचकर कार्ड जमा करा रहे हैं। जिलापूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि अब तक तीन हजार लोग कार्ड जमा करा चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments