
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत ने दूरभाष के माध्यम से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को यात्रा व्यवस्थाओं को सुगम ओर सरल बनाने हेतु निर्देशित किया।
विधायक ने निर्देश देते हुए कहा कि तीर्थ यात्रियों को जगह- जगह अनावश्यक रोककर परेशान न किया जाय, पहले तो तीर्थ यात्रियों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समाप्त किया जाय अन्यथा की स्थिति में शिथिलीकरण करते हुए धाम में जाने वाले प्रति दिन की यात्रियों की संख्या को बढ़ाया जाए।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्थित दुकानदारों, ढाबों व टेंट व्यवसायियों को प्रशासन द्वारा अनावश्यक परेशान न किया जाय।
स्थानीय दुकानदारों, ढाबों,होटल, टेंट व्यवसायियों द्वारा जो समस्याएं अवगत करायी गई उनके समाधान हेतु निर्देशित किया