Sunday, November 24, 2024
Homeराजनीतिराहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा- मोदी का नारा ‘महंगाई...

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा- मोदी का नारा ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’

देहरादून: केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार को 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर में कटौती की घोषणा को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब करमचारियों को सिर्फ 8.1% ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा। सरकार के इस फैसले पर राहुल गाँधी ने मोदी सर्कार पर हमला बोला हैं|

केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर में कटौती की घोषणा की है। अब सिर्फ 8.1% ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा। कल केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ मोदी सरकार पर हमला बोला है।

राहुल ने ट्वीट कर लिखा, ‘घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता। प्रधानमंत्री ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’ मॉडल को लागू किया है।”

राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लिखा, ‘अपनी करतूतों को देखते हुए खुद साहेब को ‘लोक कल्याण मार्ग’ नाम हज़म नहीं हुआ तभी तो अब अपने लिए हज़ारों करोड़ का ‘मोदी महल’ बनवा रहे हैं।’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments