Friday, April 4, 2025
Homeपर्यावरणगुलमोहर दिवस के अवसर पर गुलमोहर समेत लगाये गये अन्य लाभकारी पौधे

गुलमोहर दिवस के अवसर पर गुलमोहर समेत लगाये गये अन्य लाभकारी पौधे

देहरादून: 17 जून को हर साल की तरह गुलमोहर दिवस मनाया गया। गुलमोहर दिवस के अवसर पर गौलापार अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में संस्था अध्यक्ष की अध्यक्षता में सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव संस्था तथा शहर के जागरूक लोगों ने पर्यावरण संरक्षण और शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया। इस दौरान नीम, अमलतास, गुलमोहर, चंपा, आदि लाभदायक पौधों का पौधारोपण किया गया।

17 जून गुलमोहर दिवस के दिन हल्द्वानी तहसीलदार संजय कुमार स्टेडियम खेल अधिकारियों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए ।

अन्य खेल पदाधिकारियों से सहायक निदेशक खेल सुरेश पांडेय, जू जुत्सु इंडिया सचिव विनय कुमार जोशी, ऊषा कुमार, डॉ पंकज उप्रेती, नरेंद्र बंगारी, कोमल, मीमांशा आर्या, मंजू पाठक कौशलेंद्र भट्ट, गौरव जोशी, डॉ तनुजा मेलकानी, शैलेन्द्र दानू, रेनू शर्मा , दीपा आदि पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments