Thursday, November 28, 2024
Homeअपराधकेमिस्ट हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, नुपुर शर्मा का समर्थक होने के...

केमिस्ट हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, नुपुर शर्मा का समर्थक होने के कारण हत्या होने का संदेह

देहरादून: उदयपुर की घटना से पहले महाराष्ट्र में एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया था I अमरावती में बीते माह देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे केमिस्ट कि बेरहमी से हत्या की गई थी I हत्या का कारण केमिस्ट के नुपुर शर्मा का समर्थक होना माना जा रहा है I मामले में पांच आरोपियों कि गिरफ़्तारी की जा चुकी है I

केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी I मामले में पुलिस का संदेह है कि केमिस्ट भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का समर्थक था, जिस कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया I पुलिस का कहना है कि केमिस्ट ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मेसेजइंग प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर किया था I

21 जून को केमिस्ट रात करीब 10 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था I साथ में दुसरे वाहन पर केमिस्ट की पत्नी और बेटा संकेत भी मौजूद थे I कुछ दूरी पर ही बाइकसवारों ने केमिस्ट को घेरकर हथियार से हमला कर दिया I जिसमे केमिस्ट की मौत हो गई I बेटे संकेत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई I जिसके बाद अमरावती के ही मुद्दसिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और आतिब रशीद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया I इसके इलावा पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की I

अमरावती की पुलिस कमिश्नर ने बताया कि केमिस्ट की हत्या मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है I पर हत्या का मुख्य आरोपी इरफ़ान खान अभी भी फरार है I

देहरादून: उदयपुर की घटना से पहले महाराष्ट्र में एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया था I अमरावती में बीते माह देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे केमिस्ट कि बेरहमी से हत्या की गई थी I हत्या का कारण केमिस्ट के नुपुर शर्मा का समर्थक होना माना जा रहा है I मामले में पांच आरोपियों कि गिरफ़्तारी की जा चुकी है I

केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी I मामले में पुलिस का संदेह है कि केमिस्ट भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का समर्थक था, जिस कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया गया I पुलिस का कहना है कि केमिस्ट ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मेसेजइंग प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर किया था I

21 जून को केमिस्ट रात करीब 10 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था I साथ में दुसरे वाहन पर केमिस्ट की पत्नी और बेटा संकेत भी मौजूद थे I कुछ दूरी पर ही बाइकसवारों ने केमिस्ट को घेरकर हथियार से हमला कर दिया I जिसमे केमिस्ट की मौत हो गई I बेटे संकेत ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई I जिसके बाद अमरावती के ही मुद्दसिर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और आतिब रशीद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया I इसके इलावा पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी बरामद की I

अमरावती की पुलिस कमिश्नर ने बताया कि केमिस्ट की हत्या मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है I पर हत्या का मुख्य आरोपी इरफ़ान खान अभी भी फरार है I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments