Sunday, April 20, 2025
Homeअपराधलोन ऐप पर संपर्क करना युवती को पड़ा भारी

लोन ऐप पर संपर्क करना युवती को पड़ा भारी

देहरादून: लोन एप पर संपर्क करना युवती को भारी पड़ गया। पीड़िता ने लोन भी नहीं लिया, इसके बावजूद आरोपियों ने उसकी अश्लील फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। तहरीर पर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र निवासी युवती ने इजी लोन और रुपी स्टार ऐप पर विजिट किया। दावा है कि यह ऐप ऑनलाइन लोन उपलब्ध कराते हैं। आरोप है कि साइट विजिट के बाद अलग-अलग नंबरों से फोन कर उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा। पीड़िता की फोटो एडिट कर अश्लील बनाई।

इसके बाद उन्हें पीड़िता और उसके परिचितों को भेजा। फोटो नहीं भेजने की एवज में रुपये मांगे गए। इसे लेकर पीड़िता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments