Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डराज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी, पहाड़ों में आवाजाही करने वालों...

राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी, पहाड़ों में आवाजाही करने वालों को विशेष सावधानी की जरूरत

देहरादून: तपती गर्मी के बाद राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है I हालांकि लोग अभी भी उमस से परेशान है I लगातार बढती बारिश के चलते मौसम विभाग ने राज्य में मंगलवार को देहरादून समेत कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पांच जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है । चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। दून में सुबह से बादल छाए हुए हैं। सुबह से कई-कई इलाकों में हल्की बारिश का हो रही है।

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, ऑरेंज अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। छोटी नदियों या नालों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है। पहाड़ों में आवाजाही करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments