रुद्रप्रयाग। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र के सहयोग से जनपद रुद्रप्रयाग के बीना गांव में हरेला उत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।
जिसमें ग्राम प्रधान गीता देवी व महिला मंगल अध्यक्ष सुनीता देवी, वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार बडवाल की टीम और एचडीएफसी बैंक के सहकारी भुवनेश जी, अंकित व गांव की महिलाओं पुरुषों के सहयोग से व ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रुद्रप्रयाग से ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी, लक्ष्मी बहन और विमला देवी के द्वारा हरेला पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें कचनार, आंवला, पदम, जामुन, आम, अमरूद, अनार, माल्टा आदि के 300 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इसी के साथ ही गढ़वाल क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज का वृहद वृक्षारोपण महा अभियान की भी शुरुआत हुई। इस अवसर पर बताया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से *कल्पतरूह* महा अभियान की शुरुआत की गई थी। जिसके अंतर्गत समस्त भारतवर्ष में 5 जून से 25 अगस्त तक 75 दिनों में 40 लाख पौधरोपण का महान लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के ऐतिहासिक चिपको आंदोलन की 50 वीं वर्षगांठ शुरू हो रही है। तो इस विशेष वर्ष और अभियान के संदर्भ में गढ़वाल मंडल के पांच पर्वतीय जिलों में ब्रह्माकुमारीज के 18 से अधिक सेवा केंद्रों के द्वारा ग्राम पंचायतों में बी.के मेहर चंद जी डायरेक्टर ब्रह्माकुमारीज गढ़वाल क्षेत्र के निर्देशन में एक लाख से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। महा अभियान को सफल बनाने एवं वृक्षों की मॉनिटरिंग के लिए विशेष एप का डिजाइन किया गया है, जिसके द्वारा व्यक्तियों के आध्यात्मिक मूल्यों को पोषित करने का काम किया जा रहा है, जिससे वे प्रेरणा पाकर लगाए गए वृक्ष की अपने पुत्र की तरह देखभाल कर रहें हैं I उन्होंने उद्यान विभाग द्वारा फलदार पौधे उपलब्ध कराए जाने पर विशेष आभार प्रकट किया