
देहरादून। हरिद्वार जिले के जिला उद्योग केन्द्र में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात बचन सिंह पाल पिछले 12 दिनों से लापता चल रहें हैं। गत 8 जुलाई की शाम से वह आफिस से घर के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। वह मूल रूप से चमोली न्यू चमेली, पोस्ट घिगराड के रहने वाले हैं। श्री बचन सिंह के पुत्र भूपेंद्र पाल ने कहा कि यदि किसी को उनके पिता के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो 8126882652 पर सूचित करें।