Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तराखण्डहरिद्वार के बीच बाजार में नमाज पढ़ रहे आठ लोगों का कटा...

हरिद्वार के बीच बाजार में नमाज पढ़ रहे आठ लोगों का कटा चलान

देहरादून: लखनऊ के लुलु मॉल के बाद अब हरिद्वार के बाज़ार में नमाज को लेकर नया विवाद सामने आया है I हरिद्वार के चिन्मय डिग्री कालेज के पास लगने वाले साप्ताहिक पीठ बाजार में सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे आठ लोगों का रानीपुर पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया।

हर सप्ताह हरिद्वार के चिन्मय डिग्री कालेज के पास साप्ताहिक पैठ बाजार लगता है। गुरुवार दोपहर के वक्त किसी ने पुलिस को सूचना दी कि साप्ताहिक पैठ बाजार में आए लघु व्यापारी सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नमाज अदा कर रहे आठ लोगों को पकड़ लिया। 

उनसे कोतवाली ले जाकर पूछताछ की गई I इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी पर शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया गया है। उन्हें हिदायत दी गई कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न होने पाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments