Saturday, May 10, 2025
HomeUncategorizedनरकोटा मामले में एई व जेई निलंबित, ईई को किया संबद्ध

नरकोटा मामले में एई व जेई निलंबित, ईई को किया संबद्ध

देहरादून। बद्रीनाथ हाइवे पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत के मामले में शासन ने गंभीर लापरवाही मानते हुए सहायक अभियंता राकेश शर्मा को निलंबित कर दिया है जबकि अवर अभियंता रवि कोठियाल को भी निलंबित कर दिया है। ईई बी मिश्रा को देहरादून कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इससे पूर्व इस मामले में आरसीसी कंपनी निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी शर्मा व कंपनी के सहायक अभियंता को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments