Friday, April 11, 2025
Homeराष्ट्रीय समाचारजोरदार बारिश की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों...

जोरदार बारिश की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

देहरादून: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही जोरदार बारिश की संभावना के चलते कुछ इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी किया। साथ ही मौसम विभाग ने इस दौरान पारा दो से तीन डिग्री तक गिरने की संभावना जताई हैं|

उत्तर प्रदेश में मोसम के चलते पूर्वी और पष्चिम में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश शुरू होगी। मौसम के चलते प्रयागराज, लखनऊ और बरेली जैसे इलाकों में जमकर बारिश शुरू होगी ।

आईएमडी द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को यूपी के कई जिलों में निम्न दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से इन इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी और इस दौरान कई इलाकों में बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। जिसको देखते हुए 31 जुलाई के लिए पूर्वी यूपी के कई जिलों पर येलो अलर्ट जारी किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments