Saturday, April 19, 2025
Homeराष्ट्रीय समाचारएटीएस टीम ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान से जुड़े आतंकी को किया गिरफतार, नुपुर शर्मा...

एटीएस टीम ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान से जुड़े आतंकी को किया गिरफतार, नुपुर शर्मा की हत्या का मिला था टास्क

देहरादून: उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़े एक आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। टीम ने आतंकी के पास से एक मोबाइल व दो सिम कार्ड और कई प्रकार की आईडी बरामद की है। इसके अलावा बम बनाने से संबंधित सामान भी बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि, आतंकी मोहम्मद नदीम जैश-ए-महुम्मद एवं तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान के आतंकियों से सीधे संपर्क में था।

वहीं एटीएस की टीम द्वारा पूछताछ के दौरान मोहम्मद नदीम ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन के आतंकियों ने उसको नुपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क भी दिया था। 

मोहम्मद नदीम ने पूछताछ में बताया कि उसे अफगानिस्तान व पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान के आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे। जिसके लिए वह वीजा लेकर पाकिस्तान जाने वाला था।

उसने यह भी बताया कि वह जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी ट्रेनिंग लेता और साथ ही मिस्त्र देश के माध्यम से सीरिया एवं अफगानिस्तान जाने की भी योजना बना रहा था। माना जा रहा है कि उससे पूछताछ में और भी कई बड़े राज खुल सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments