रुद्रप्रयाग। पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने कोतवाली रुद्रप्रयाग का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम कोतवाली रुद्रप्रयाग कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, बाल मित्र थाना कक्ष, हवालात, भोजनालय तथा बैरकों का निरीक्षण कर साफ सफाई रखे जाने के निर्देश दिये गये। बाल मित्र थाना कक्ष को सुव्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये गये। भोजनालय एवं बैरकों की नियमित सफाई किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। भोजनालय में पुराने हो चुके बर्तनों एवं अन्य सामग्री को बदले जाने हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाली को आवंटित शस्त्रों का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित कार्मिकों से शस्त्रों की हैण्डलिंग करायी गयी। निर्देशित किया गया कि बरसाती सीजन में आर्म एम्यूनिशन की निरन्तर साफ-सफाई करायी जाये तथा पुराने एम्युनिशन को वार्षिक फायरिंग में प्रयुक्त किया जाये। कोतवाली कार्यालयी अभिलेखों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि रजिस्टर अद्यावधिक किये गये हैं। मालखाने में रखे लम्बित मालों का समय से निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सीसीटीएनएस कार्यालय में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी तथा आनलाइन पोर्टलों से सम्बन्धित शिकायतों एवं की जाने वाली कार्यवाहियों को समय से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त वर्तमान में प्रचलित उत्तराखण्ड पुलिस एप से सम्बन्धित शिकायतों एवं सत्यापनों को समय से निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाने को आवंटित आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर उनके हैण्डलिंग की जानकारी ली गयी। जनपदीय आपदा प्रबन्धन विभाग एवं एस0डी0आर0एफ0 के माध्यम से थाने पर नियुक्त कार्मिकों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाली से सम्बन्धित चौकी प्रभारियों एवं विवेचकों से सम्बन्धित लम्बित विवेचनओं की समीक्षा की गयी तथा विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मोटर वाहन अधिनियम से सम्बन्धित कार्यवाही तथा अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कोतवाली में नियुक्त पुलिस कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्यायें पूछी गयीं। किसी भी कार्मिक द्वारा कोई समस्या नहीं रखी गयी। सभी कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी मेहनत एवं लगन से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सप्ताह में प्रत्येक रविवार को श्रमदान करते हुए कोतवाली कार्यालय, कोतवाली परिसर, कोतवाली को आवंटित शस्त्रों एवं आवंटित आपदा उपकरण व सरकारी सम्पत्ति की साफ-सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप सिंह चौहान, चौकी प्रभारी घोलतीर योगेश कुमार, चौकी प्रभारी जखोली कुलेन्द्र सिंह रावत, उप निरीक्षक सोनल रावत सहित कोतवाली रुद्रप्रयाग का स्टाफ उपस्थित रहा।
*Social Media Cell Police Office Rudraprayag*
पुलिस उपाधीक्षक घिल्डियाल ने किया कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
RELATED ARTICLES