Friday, November 22, 2024
HomeHealthअब कम हो रहे मंकीपॉक्स के मामले, डब्लूएचओ ने दी जानकारी

अब कम हो रहे मंकीपॉक्स के मामले, डब्लूएचओ ने दी जानकारी

देहरादून: पिछले एक सप्ताह में वैश्विक स्तर पर मंकीपॉक्स के नए मामलों में 21 फीसदी की गिरावट हुई है। डब्लूएचओ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि एक महीने तेजी से बढ़ने के बाद अब इस वायरस में गिरावट देखी जा रही है। एक सप्ताह में कुल 5907 मामले सामने आए हैं। ईरान और इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा केस पाए जा रहे हैं। 

डब्लूएचओ ने बताया कि पिछले महीने मंकीपॉक्स के 60 फीसदी केस अमेरिका मे थे वहीं यूरोप में 38 फीसदी मामले थे। अब अमेरिका में इस वायरस की रफ्तार में कमी आई है।

डब्लूएचओ ने कहा कि यूरोप में मामले भले ही कम हो गए हैं लेकिन चिंता अभी कम नहीं हुई है। एक समय ऐसा भी था जब कि यूरोप में ही मंकीपॉक्स के 90 फीसदी केस थे। अब तक 98 देशों में इस वायरस के 45 हजार मरीज मिल चुके हैं।

डब्लूएचओ ने कहा कि लैटिन अमेरिक में जागरूकता की कमी की वजह से वायरस तेजी से फैल रहा है। यहां दवाइयों और वैक्सीन की भी कमी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments