Saturday, January 17, 2026
Homeराष्ट्रीय समाचारगुलामनबी आजाद के समर्थन में आए 64 कांग्रेसी नेताओं ने दिया पार्टी...

गुलामनबी आजाद के समर्थन में आए 64 कांग्रेसी नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा

देहरादून: जम्मू-कश्मीर में गुलामनबी आजाद के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद अब 64 नेताओं ने भी कांग्रेस छोड़ने की घोषणा कर दी है। पार्टी को अलविदा कहने वालों में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद का नाम भी शामिल है। आजाद भी दावा कर चुके हैं कि राज्य में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उनके साथ हैं।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को करीब 5 पेज का लंबा त्यागपत्र भेजा| उन्होंने इस त्यागपत्र में अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उस दौरान उन्होंने खासतौर से वायनाड सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।

एक चैनल से बातचीत में चंद ने कहा था कि हां, मैं कांग्रेस से इस्तीफा दे रहा हूं और आजाद साहब के साथ शामिल हो रहा हूं।

बता दें, इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर समेत चार नेता भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने भी पार्टी छोड़ने और आजाद के समर्थन करने का ऐलान किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments