Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डमौसम विभाग ने देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश की संभावना...

मौसम विभाग ने देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

देहरादून: मौसम विभाग ने आज गुरुवार को उत्तराखंड में मौसम के बिगड़े रहने की जानकारी दी हैं| वहीं चार जिलों में अगले 24 घंटो में भारी बारिश के आसार को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। नदियों, नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। वहीं, आज देहरादून में दिन की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई। जिससे तापमान मं भी गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के तीन दिन तक भारी बारिश के अनुमान के चलते हरिद्वार में गंगा का जल स्तर बढ़ने का अलर्ट भी जारी किया गया है। बाढ़ चौकी सहित सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

आपदा प्रबंधन प्रभारी अधिकारी नूपुर वर्मा ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 15, 16 और 17 सितंबर को कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। गढ़वाल में बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ सकता है।

उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना के लिए अधिकारी राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0135-2710335, टोल फ्री नंबर 1070, 8218867005 एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के फोन नंबर- 01334-223999, 1077 (टोल फ्री) 7055258800 पर कॉल करें। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments