Friday, October 24, 2025
Homeअपराधखेत में पड़े आज्ञात शव से मचा हडकंप, शिनाख्त जारी

खेत में पड़े आज्ञात शव से मचा हडकंप, शिनाख्त जारी

देहरादून: रुड़की की राज विहार कॉलोनी में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक के सिर पर चोट का गहरा निशान मिला है। जिसके चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मौके से एक हेलमेट भी बरामद हुआ है।  पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के राज विहार कॉलोनी के पास एक खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने उसकी शिनाख्त के लिए जेब की तलाशी भी ली। लेकिन जेब से कुछ सामान बरामद नहीं हुआ। जिससे अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments