Sunday, April 20, 2025
Homeराष्ट्रीय समाचारअमृतसर में पकडे गए दो आतंकी, तीन हैंड ग्रेनेड और एक लाख...

अमृतसर में पकडे गए दो आतंकी, तीन हैंड ग्रेनेड और एक लाख की भारतीय करेंसी बरामद

देहरादून: अमृतसर पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन हैंड ग्रेनेड, एक लाख रुपये भारतीय करेंसी और एक कार बरामद की है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू तथा अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा के रूप में बताई जा रही है। दोनों फिरोजाबाद में रह रहे थे| पुलिस को सूचना थी कि ये लोग कार में पठानकोट से अमृतसर की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने गुरुवार सुबह मकबूलपुरा इलाके में नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान पठानकोट की ओर से आ रही एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो कार से तीन हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की। पुलिस को संदेह है कि आरोपी उक्त ग्रेनेड जम्मू-कश्मीर के किसी आतंकी संगठन से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments