Thursday, August 21, 2025
Homeहादसाकैल नदी में तैरते मिले चार युवकों के शव

कैल नदी में तैरते मिले चार युवकों के शव

देहरादूनः चमोली के कैल नदी में डूबने से चार किशोरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों किशोर एक दिन पहले से ही गायब थे ग्रामीणों द्वारा शव को तैरते देख उन्होने पुलिस को सूचित किया पुलिस द्वारा शवों को बहार निकाला गया है।
थराली विधानसभा के अंतर्गत कलसिरी गांव के नीचे कैल नदी में 15 से 17 आयु के चार किशोरों की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा कि शुक्रवार दोपहर से ही चारों किशोर लापता थे जिससे परिजन पूरी रात परेशान रहे। काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को किशोरों का कोई पता नही चल पाया और आज सुबह ग्रामीणों द्वारा कैल नदी में चारों किशोरों के शव तैरते मिले तो पूरे क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ पड़ी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments