Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डस्वच्छता सर्वेक्षण में प्रावधान, कर्मचारियों को वर्दी और आईडी के साथ उपलब्ध...

स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रावधान, कर्मचारियों को वर्दी और आईडी के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे ऑनलाइन कोर्सेज

देहरादून: प्रदेश के निगम-निकायों में कूड़ा एकत्र करने वाले कर्मचारियों को निकायों से वर्दी और आईडी दी जाएगी। साथ ही शहरी विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन कोर्सेज भी उपलब्ध कराए जाएंगे I

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत इस बार 7500 के बजाए 9500 अंकों के आधार पर निगम-निकायों का मूल्यांकन होगा। इसी आधार पर देशभर में स्वच्छता रैंकिंग जारी की जाएगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में अपर निदेशक अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि सभी निकायों में कूड़ा एकत्र करने वालों (वेस्ट पिकर) को वर्दी और आईडी देनी होगी। इसके लिए सर्वेक्षण में अलग से अंक मिलेंगे। इसके अलावा तमाम ऐसे रेड स्पॉट (खुले में पेशाब करने की जगह) हैं, जो गंदगी का सबब रहे हैं। इन जगहों को भी हटाने की प्रक्रिया चलाई जाएगी। उनकी जगह शौचालय बनाए जाएंगे। इसके लिए अलग से अंक मिलेंगे।

ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स की व्यवस्था

अब सभी निगमों, निकायों के कर्मचारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कोर्स होगा। इस डिजिटल ट्रेनिंग में शहरी विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कोर्सेज किये जा सकती है। इस ट्रेनिंग के लिए भी अलग से निकायों को अंक मिलेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments