Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डउद्घाटन से पहले टूटा भोपालपानी पुल

उद्घाटन से पहले टूटा भोपालपानी पुल

देहरादून: देहरादून-थानो संपर्क मार्ग भोपालपानी पुल गुरुवार की सुबह ढह गया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पुल से आवाजाही बंद कराई। साथ ही ट्रैफिक वैकल्पिक मार्ग से चालू कराया।

बता दे की 2018 में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर भोपालपानी में आठ करोड़ की लागत से बनाए गए पुल में उद्घाटन से पहले ही दरारें आ गई थी| गुरुवार को यहां बड़ा हादसा होने से बच गया। थानो रोड पर बना भोपालपानी पुल पहले से क्षतिग्रस्त था। आज उसका एक और हिस्सा नीचे गिर गया। जिस कारण दोनों तरफ से आवजाही बंद कर दी गई। कोई जन हानि की सूचना सामने नहीं आई है।

इससे पहले देहरादून-थानो संपर्क मार्ग पर भोपालपानी पुल धंसाव को लेकर उठे विवाद के बीच मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) ने जांच पूरी करने के साथ ही रिपोर्ट प्रमुख अभियंता को सौंप दी थी।

मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि फिलहाल पुल किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। तकनीकी विशेषज्ञों की जांच में पुल की दीवारें पूरी तरह सुरक्षित पाई गई हैं। प्रमोद कुमार का यह भी कहना था कि जल्द ही धंसाव वाले इलाके की मरम्मत कर पुल पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments