Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डअंकिता हत्याकांड में सीबीआई जाँच की जरुरत नहीं, एसआईटी का तरीका है...

अंकिता हत्याकांड में सीबीआई जाँच की जरुरत नहीं, एसआईटी का तरीका है सही: राष्ट्रीय महिला आयोग

देहरादून: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने  बीजापुर गेस्ट हाउस में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की आयोग अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने इस दौरान एसआईटी के काम करने के तरीके को सही बताया I

इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी ठीक से काम कर रही है। ऐसे में इस प्रकरण में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। कहा कि आयोग पुरानी परिपाटी को छोड़कर नए तरीके से काम कर रहा है। पहले महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर ही काम किया जा रहा था, लेकिन अब महिला स्वास्थ्य, शिक्षा, दक्षता विकास, महिलाओं को आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत बनाने पर भी काम किया जा रहा है।

आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के सभी राज्यों को पोषण अभियान के तहत आर्थिक रूप से सहयोग किया जा रहा है। महिला आयोग महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह के अभियान भी चला रहा है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत सभी राज्यों में ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे मानव तस्करी को रोका जा सके।

बैठक में विभिन्न राज्यों से सुझाव भी मांगे गए, ताकि महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत उन्हें आर्थिक और राजनीतिक रूप से और मजबूत किया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments