Tuesday, December 16, 2025
Homeअपराधपुलिस ने दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार, नशीली दवाइयों की कर...

पुलिस ने दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार, नशीली दवाइयों की कर रहे थे तस्करी

देहरादून: नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से 177 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं। अभियुक्तों ने बताया कि वे प्रतिबंधित इंजेक्शन मुरादाबाद से लेकर आते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एएनटीएफ और पुलिस ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सिब्बल सिनेमा के सामने खाली मैदान रुद्रपुर से दो सगे भाई मोहम्मद्दीन उर्फ मामू उर्फ मुल्लाजी और नन्हे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

पुलिस को उनके कब्जे से 177 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए हैं। वे प्रतिबंधित इंजेक्शन मुरादाबाद से लाते थे और रुद्रपुर व ट्रांज़िट कैंप क्षेत्र में बेचते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments