Monday, November 25, 2024
Homeअपराधलड़कियों के सामने स्टंटबाजी करना यू-ट्यूबर को पड़ा भारी, पांच लाख तक...

लड़कियों के सामने स्टंटबाजी करना यू-ट्यूबर को पड़ा भारी, पांच लाख तक का हो सकता है जुर्माना

देहरादून: लड़कियों को देख स्टंट मारना यू-ट्यूबर को भारी पड़ गया I ट्रैफिक पुलिस ने युवक को चिन्हित कर पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है I

पुलिस ने मंगलवार को आरोपित यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपित की पहचान धनंजय सिंह निवासी कांवली रोड के रूप में हुई है। मामले में एसपी यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि पुलिस टीम रैश ड्राइविंग करने वाले यू-ट्यूबर्स पर नजर रख रही है। यातायात पुलिस की आइटी टीम की ओर से अब तक 10 यू-ट्यूबरों को चिह्नित किया जा चुका है। इन्हीं में से एक धनंजय सिंह को मंगलवार को पकड़ा गया। उसने अपने चैनल पर दो वीडियो अपलोड की थीं। इसमें कैप्शन दिए हुए थे क्यूट गर्ल रियेक्शन आफ कावासाकी जेड-900 और क्यूट गर्ल मार्केट रिएक्शन। इन वीडियो में वह राह चलती लड़कियों के सामने बाइक पर स्टंट करता नजर आ रहा था।

एसपी ने बताया कि आरोपित यू-ट्यूब पर छाने के लिए कहीं पर भी स्टंट करने लगता है। जैसे ही बाइक लड़कियों के सामने पहुंचती, वहां पर तेज एक्सीलेटर देकर उन्हें परेशान कर रहा था। इसके अलावा भी उसने कई और वीडियो भी अपने चैनल पर अपलोड किए हैं।

उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस की ओर से स्टंट दिखाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पहली बार कार्रवाई की गई है। आरोपित के विरुद्ध आइपीसी 177 (झूठी जानकारी देना), आइपीसी 290 (सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव), आइपीसी 509 (महिला का अनादर करना), आइपीसी 283 (लोक मार्ग पर बाधा पैदा करना) के तहत कार्रवाई की गई है।

बताया कि एसपी यातायात ने बताया कि इन यू-ट्यूबर्स से पुलिस मोटर वाहन अधिनियम के तहत तीन लाख रुपये तक का जुर्माना वसूल सकती है। इसके अलावा उन्हें छह माह के लिए मुचलका पाबंद भी किया जा सकता है। ऐसा करने वालों पर नजर रखी जा रही है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments