Monday, April 7, 2025
Homeअपराधशराब के नशे में 27 वर्षीय युवक ने 80 वर्षीय वृद्धा के...

शराब के नशे में 27 वर्षीय युवक ने 80 वर्षीय वृद्धा के साथ मारपीट कर किया दुष्कर्म

देहरादून: एक 27 वर्षीय युवक के 80 वर्षीय वृद्धा के घर में घुस कर मारपीट व दुष्कर्म का मामला सामने आया है I मुकदमा दर्ज होने पर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है I युवक का कहना है कि उसने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया है I

पिथौरागढ़ जिले के एक गांव में एक 27 वर्षीय युवक ने 80 वर्षीय वृद्धा के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। वृद्धा के चिल्लाने पर उसके स्वजन और ग्रामीणों पहुंचे तो आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पीडि़ता के स्वजन द्वारा पुलिस में दी गई तहरीर में कहा गया कि 27 वर्षीय मुकेश सिंह बिष्ट ने मंगलवार मध्यरात्रि करीब साढ़े 12 बजे उसकी 80 वर्षीय बुआ के घर में घुसकर मारपीट कर दुष्कर्म किया। बुजुर्ग के चिल्लाने पर स्वजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपित को पकड़ कर पिटाई करने लगे।

तभी वह अंधेरे में मौका पाकर फरार हो गया। थाना जाजरदेवल में आरोपित मुकेश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपने गांव की शादी से वापस घर को आ रहा था और काफी अधिक शराब पी रखी थी। शराब के नशे में उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments