Sunday, April 20, 2025
Homeराजनीतिबार एसोसिएशन चुनाव: अधिवक्ताओं ने भरा नामांकन पत्र

बार एसोसिएशन चुनाव: अधिवक्ताओं ने भरा नामांकन पत्र

देहरादून: बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र भर लिए हैं।

बता दें, सोमवार को कार्यक्रम में बदलाव किया गया था। पहले नामांकन 20 फरवरी को होना था। लेकिन फिर 14 फरवरी को भरा जाना तय किया गया। कल नाम वापसी और 27 फरवरी को चुनाव होंगे। 28 को मतगणना के बाद परिणाम आ जाएगा। इस बार 3474 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि नाम वापसी 15 फरवरी को सुबह 10 से दो बजे तक होगी। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। मतदान 27 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। अगले दिन मतगणना सुबह 10 बजे से की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments