Saturday, April 19, 2025
Homeअपराधशादी की खुशियां हुई गम में तब्दील, चाचा के हाथों लगी भतीजे...

शादी की खुशियां हुई गम में तब्दील, चाचा के हाथों लगी भतीजे को गोली

देहरादून: शादी में डीजे डांस के दौरान हुई हार्श फायरिंग से एक युवक की हुई मौत I किशोर की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई I

घटना मंगलवार देर रात बुग्गावाला क्षेत्र के डांडियों की है। एक परिवार में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह में डीजे पर बच्चे और अन्य लोग डांस कर रहे थे। इस बीच एक व्यक्ति ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। फायरिंग में परमजीत सिंह पुत्र नीटू सिंह (14) को गोली लग गई। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जिस व्यक्ति ने गोली चलाई थी, मृतक उसी का भतीजा था।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि मामले में गोली चलाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments