Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बजट से पूर्व किया संवाद कार्यक्रम का आयोजन

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने बजट से पूर्व किया संवाद कार्यक्रम का आयोजन

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की ने बजट से पूर्व संवाद कार्यक्रम का आयोजन कियाI कार्यक्रम में जनपद के जन प्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रगतिशील किसानों व व्यावसायिक प्रतिनिधियों ने भाग लियाI इस दौरान बैठक में प्रतिभाग कर रहे सभी वर्ग ने इस संबंध में अपने-अपने सुझाव दिएI

मंगलवार को जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित जन प्रतिनिधियों, कृषकों एवं व्यवसाईयों से कहा कि राज्य सरकार ने बजट तैयार करने से पहले सभी जन प्रतिनिधियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय एवं कृषि कर रहे किसानों के सुझाव मांगे हैंI जिससे कि बजट को सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि बजट संवाद कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों, प्रगतिशील किसानों एवं व्यवसायियों द्वारा जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं, उनमें आजीविका को कैसे बेहतर किया जा सकता है, साथ ही डेयरी एवं बकरी पालन तथा नगर निकायों को किस तरह से सुदृढ किया जा सकता है, केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए किस तरह से और अधिक व्यवस्थाएं की जा सकती हैं, सम्बंधित सुझाव प्राप्त हुए हैं, कहा उन पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

बजट संवाद कार्यक्रम में विकास खंड प्रमुख अगस्त्यमुनि विजया देवी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं पेंशन का लाभ को लेकर मासिक आय को 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रुपए करने की मांग की जिससे कि सभी को पेंशन एवं अन्य योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो सके। ब्लाॅक प्रमुख ऊखीमठ श्वेता पांडेय ने सुझाव दिया है कि किसानों की फसल को जंगली जानवरों के नुकसान से बचाने के लिए किसानों की फसल को मुआवजा देने के लिए बजट का प्राविधान किया जाए।

जन प्रतिनिधियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि नगर पालिका एवं ब्लाॅकों में उपलब्ध कराई जाने वाली राशि को भी बढ़ाने का सुझाव दिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ विजय राणा ने केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन एवं क्षेत्र वासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए चारधाम से अतिरिक्त निधि बनाए जाने का सुझाव दिया ताकि दूर-दराज के क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि क्षेत्र में आवारा पशुओं के लिए उचित प्रबंधन किया जाए, साथ ही उनके द्वारा किसानों की फसल नुकसान के लिए मुआवजा उपलब्ध कराए जाने के लिए बजट का प्राविधान किया जाए।

व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल ने कहा कि ठेली एवं फेरी वालों के द्वारा व्यापारियों के व्यवसाय पर काफी प्रभाव पड़ रहा है जिसके लिए उन्होंने सभी के रजिस्ट्रेशन कराने का सुझाव दिया। प्रगतिशील किसान कपिल शर्मा ने सुझाव दिया कि किसानों को बेहतर खेती करने के लिए गुणवत्ता बीज उपलब्ध कराया जाए व जिले स्तर पर ही बीज खरीदने की अनुमति दी जाए, इसके साथ ही उन्होंने फीड में सब्सिडी बढ़ाने का भी सुझाव दिया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चौधरी, निदेशक डेयरी श्रवण कुमार शर्मा, दुग्ध संघ के जीएस मौर्य सहित संबंधित अधिकारी, जन प्रतिनिधि, प्रगतिशील किसान एवं व्यवसायी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments