Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखण्डटूरिज्म को बढ़ावा देने के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

टूरिज्म को बढ़ावा देने के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

पिथौरागढ़: जनपद में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं औषधि उत्पादकों कें कलस्टर विकसित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रीना जोशी ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक की I बैठक में वन,पर्यटन, जन्तु विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गये I

बैठक में डीएफओ द्वारा जनपद में इको टूरिज्म बढ़ाने की कार्य योजना जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई जिसका जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। कार्य योजना के अवलोकन के दौरान जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिये कि इको टूरिज्म को बढ़ावा देने संबंधी कार्य योजना में चिफलाकेदार में ट्रैकिंग रूट, वन पंचायतों में टेम्परेरी टेंट विलेजिज बनाने, होमस्टे को प्रमोट करने, नेचर गार्ड की ट्रेनिंग, इको टूरिज्म के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों की चिन्हित करना तथा ऐसे लोगों को हाउसकीपिंग की ट्रेनिंग देना आदि को भी कार्य योजना में शामिल किया जाए।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वन पंचायतों के सरपंचों एवं इको टूरिज्म के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों के साथ बैठक आयोजित कर इको टूरिज्म को बढ़ावा देने वाले विषय पर सुझाव प्राप्त किए जाए ताकि उनको कार्य योजना में शामिल किया जा सके।

बैठक में डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान विभाग महाविद्यालय पिथौरागढ़ डॉक्टर सचिन बोहरा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments