Sunday, November 24, 2024
Homeअपराधप्रधानपति की प्रताड़ना से परेशान दो ग्रामीणों ने  किया पलायन, पुलिस जांच...

प्रधानपति की प्रताड़ना से परेशान दो ग्रामीणों ने  किया पलायन, पुलिस जांच में जुटी

रुड़की: प्रधानपति पर प्रताडित किए जाने का आरोप लगाते हुए दो ग्रामीणों ने अपने घर पर ही ताला मार दिया I मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है I

भगवानपुर ब्लॉक के किशनपुर जमालपुर गांव निवासी तैय्यब और एक अन्य ग्रामीण बुधवार सुबह अपने घर को ताला लगाकर गांव से पलायन कर गए हैं। उन्होंने अपने घर के दरवाजे के मेन गेट पर एक बोर्ड लगाया है। जिसमें लिखा है कि वह गांव के प्रधान पति की प्रताड़ना से परेशान होकर गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। बुधवार सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने यह बोर्ड देखा तो यह बात गांव में आग की तरह फैल गई।

जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई । यह जानकारी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंची तो वह भी सकते में आ गए। पुलिस की एक टीम गांव में पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि गांव के ग्रामीण मकान को ताला लगाकर यहां से चले गए है। पुलिस ग्रामीणों को तलाश कर रही है जिससे कि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले तैयब और दूसरे ग्राम में लिखा प्रधान पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इनके बीच कुछ समय से किसी मामले को लेकर तनाव चल रहा है ।

प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । साथ ही इस मामले से अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है गांव से प्लायन करने वाले ग्रामीणों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments