Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डअस्पताल व मेडिकल कालेज का प्रस्ताव विधायक ने सीएम को भेजा

अस्पताल व मेडिकल कालेज का प्रस्ताव विधायक ने सीएम को भेजा

टिहरी: टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित अस्पताल व मेडिकल कालेज का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपा।

शनिवार को विधाायक किशोर उपाध्याय ने एक पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजते हुए उनके द्वारा बौराडी स्थित चिकित्सालय के विस्तारीकरण के लिए सीएम का आभार जताया।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व चिकित्सा कर्मियों द्वारा भूमि व भवनों की उपलब्धता से कम दूरी पर निम्न प्रस्ताव भूमि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव दिये, जिसके तहत पाटा की 577 नाली भूमि, ग्राम कोलधार में 1000 नाली, ग्राम पागरखाल में लगभग 2000 नाली भूमि तथा ग्राम इंडियाना के निकल भागरथीपुरम मे 2000 नाली भूमि मेडिकल कॉलेज की स्थापना में भूमि उपलब्ध मानकों से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि यहां समुचित स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है और समय की मांग भी है।

किशोर उपाध्याय ने जिला प्रशासन द्वारा प्रस्तावित अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का संलग्न प्रस्ताव सीएम को जल्द से जल्द सकरात्मक निर्णय के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments