Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तराखण्डमुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर पुलिस कर्मियों का बढ़ा हौसला

मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर पुलिस कर्मियों का बढ़ा हौसला

सीएम ने जाना हाल चाल

रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर सीएम खटीमा क्षेत्र में भ्रमण पर पहुंचे I सीएम के पंतनगर पहुंचने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया I वहीं, सीएम को अपने बीच देखकर पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कर्मियों से मिल कर उनका हाल चाल जाना। इस मौके पर सीएम ड्यूटी में लगे जवानों के बीच पहुंचे और उन्होंने जवानों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर जवानों का भी उत्साह बढ़ा तथा सलामी गार्ड में तैनात उपनिरीक्षक भूपेश पांडे के टर्न आउट एवं सलामी गार्ड की प्रशंशा की।

पुलिस के मुताबिक अब तक एसआई भूपेश पांडे को 26 बार पारीतोषिक प्रदान किया जा चुका है। उप निरीक्षक भूपेश पांडे पुलिस लाइन रुद्रपुर में तैनात हैं। उन्हें राज्यपाल उत्तराखंड से 3 बार व मुख्यमंत्री उत्तराखंड से 6 बार गार्ड ऑफ ऑनर तथा उच्च कोटि के अनुशासन एवं टर्नआउट के लिए पुरस्कृत किया जा चुका हैं। इस मौके पर डीएम युगल किशोर पंत और एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments