Monday, April 21, 2025
Homeउत्तराखण्डबर्फबारी के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा

बर्फबारी के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम की करवट ने चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। केदारनाथ में कल शाम से लगातार बर्फबारी हो रही है। सोनप्रयाग में अभी भी बारिश जारी है, जिसको देखते हुए अभी तक यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना नहीं किया गया है। सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर मिले अपडेट के अनुसार केदारनाथ व सोनप्रयाग में बारिश रुक गई थी लेकिन अभी तक सैलानियों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि केदारनाथ में पिछले 24 घंटों से लगातार बर्फबारी जारी है, इसलिए आज की यात्रा को पूरी तरह से रोक दिया गया है। जो यात्री बीते रोज यहां आए थे उनमें से अधिकांश लोग यहां से प्रस्थान कर चुके थे और जो बच गए थे वो आज प्रस्थान कर रहे है क्योंकि यहां की स्थिति अच्छी नहीं है कि यहां यात्री रुक सके।उन्होंने अपील की, कि यात्री आगे के लिए भी एडवाइजरी की प्रतीक्षा करें फिर अपनी यात्रा शुरू करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments