Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड पावर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने किया कार्यकारिणी का गठन

उत्तराखंड पावर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने किया कार्यकारिणी का गठन

-प्रदेश में स्थानीय पावर कॉन्ट्रेक्टर्स को कार्य देने में दी जाय वरीयता: बेलवाल

देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन द्वारा प्रदेश स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया गयाl इस दौरान एसोसिएशन ने प्रदेश के ही पावर कॉन्ट्रेक्टर्स को सम्बंधित कार्यों में वरीयता दिए जाने की मांग कीI इसके अलावा उन्होंने पवार कंपनियों में होने वाली मनमानियों को रोकने को लेकर कार्यवाही करने की भी मांग कीI

देहरादून के जीएमएस रोड स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यकारिणी गठन के चलते अध्यक्ष पद पर सुरेश बेलवाल, उपाध्यक्ष एवं विधि सचिव प्रभात उनियाल , उपाध्यक्ष जयेंद्र सेमवाल व सचिव के पद पर मनोज बर्थवाल को सर्व सम्मति से चुना गयाI इसके अलावा कार्यालय सचिव सुरेंद्र घिल्डियाल , कोषाध्यक्ष विमल कुकरेती, सह सचिव भानु प्रताप पंवार, संरक्षक विजेंद्र पोखरियाल, सह संरक्षक लोकेश कौशिक एवं सदस्य रोशन लाल उनियाल , सोवन सिंह गुसाईं , मनोज पंवार का चुनाव किया गया l

इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश बेलवाल एवं अन्य सदस्यों ने एकजुट होकर सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाने के लिए भ्रष्टाचार पर कठोर कार्यवाही करने और पावर कंपनियों में होने वाली मनमानियों और घोटालों पर ध्यान देने एवं शोषण को रोकने के लिए कार्यवाही की मांग की l उन्होंने सभी पावर कॉन्ट्रेक्टर्स को एकजुट रहने एवं प्रदेश के ही कॉन्ट्रेक्टर्स को कार्य देने में वरीयता देने की पुरजोर मांग की l उन्होंने संगठन की मजबूती एवं कार्य में गुणवत्ता की गारंटी की भी पुरजोर सिफारिश की l इस अवसर पर प्रदेश के लगभग 50 पावर कॉन्ट्रैक्टर्स मौजूद रहे l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments