Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्ड“सोनी” ने छोड़ा हरिद्वार पुलिस का साथ, उपचार के दौरान तोड़ा दम

“सोनी” ने छोड़ा हरिद्वार पुलिस का साथ, उपचार के दौरान तोड़ा दम

हरिद्वार: पुलिस लाइन के घुड़साल के एक अहम सदस्य सोनी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जांबाज एवं स्वामी भक्त घोड़ा सोनी की मृत्यु ने आज से कुछ वर्ष पूर्व देहरादून पुलिस लाइन की शान शक्तिमान की याद भी ताजा कर दी।

वर्ष 2019 में 3 वर्ष 6 माह की उम्र में हरिद्वार पुलिस का अंग बनकर घुड़सवार पुलिस लाइन जनपद हरिद्वार में तैनात घोड़ी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। विगत कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रही सोनी का इलाज कर रहे पशु चिकित्सक ने मृत्यु की पुष्टि की।

एक लाख में क्रय की गई सोनी की आंखों में संक्रमण की शिकायत थी। जिस कारण उसे तीन जून को हायर सेंटर गुरु अंगद वेटरनरी एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी लुधियाना पंजाब रैफर किया गया था। बुधवार को प्रातः 8 बजे कॉन्स्टेबल एमपी नारायण सिंह द्वारा माउंटेड पुलिस विक्रम सिंह को दूरभाष से अवगत कराया गया कि दौराने उपचार घोड़ी सोनी ने दम तोड़ दिया। दिवंगत घोड़ी का नियमानुसार अन्तिम संस्कार लुधियाना में ही किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments