Friday, April 18, 2025
Homeहादसाकार खाई मे गिरी एक ही परिवार के दो लोगों की मौत,...

कार खाई मे गिरी एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, पांच घायल

नैनीताल :देर रात एक कार के खाई में गिर जाने से जहां दो पर्यटकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने रात को ही मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया तथा घायलों तथा मृतकों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालते चिंताजनक बनी हुई है। मृतक व घायल सभी एक ही परिवार के बताये जा रहे है।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम को देर रात एक पर्यटक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली, जिसके बाद एस.डी.आर.एफ.की टीम को रैस्क्यू के लिए मौके पर भेजा गया। दुर्घटना स्थल नैनीताल से कालाढूंगी रोड में प्रिया बेंड पास था जहां वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था।

बताया जा रहा है कि बहरहाल एस.डी.आर.एफ.की रैस्क्यू टीम अपने आवश्यक रैस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुची टीम, खाई में गिरे वाहन तक पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार से पांच घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में मृत दो लोगों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे जो यू.पी.के गोरखपुर से नैनीताल घूमने आये हुए थे। घायलों की पहचान आकाश (22), प्रेमचंद (52), अरुणा (50), शालू (25)और ढाई वर्षीय शालू के रूप में की गयी है। जबकि मृतकों में राहुल (27) व राजीव (25) शामिल है। बहरहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments