Saturday, April 19, 2025
Homeअपराध नदी में छलांग लगाकर दी जान

 नदी में छलांग लगाकर दी जान

 बागेश्वर: एक व्यक्ति ने विकास भवन के समीप पुल से नदी में छलांग लगा दी । सूचना मिलने के पर रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाकर मृतक का शव बरामद किया। शव का पंचयातनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी के अनुसार भिटालगांव निवासी रघुवीर सिंह बिष्ट ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने की सूचना मिलते ही जल पुलिस, फायर की टीम व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी खोजबीन शुरू की गयी।

बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम द्वारा अग्निकुण्ड से लगभग 200 मीटर आगे से रघुवीर सिंह बिष्ट (पूर्व सीआरपीएफ जवान 72 साल) की बॉडी रिकवर की गई। सीओ अंकित कंडारी द्वारा बताया गया की अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चला पाया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments