Wednesday, April 16, 2025
Homeअपराधपति की चंगुल से छूटकर कोतवाली पहुंची महिला

पति की चंगुल से छूटकर कोतवाली पहुंची महिला

रुद्रपुर: एक महिला ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच जमकर हंगामा किया। महिला ने अपने पति पर आये दिन मारपीट व प्रताडित करने का आरोप लगाया।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भूरारानी निवासी एक महिला कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। महिला का कहना था कि उसका पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता है। खर्चा भी नहीं दे रहा। महिला ने अपने पति पर उसे जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

महिला ने बताया कि वह उसकी चंगुल से बमुश्किल छूट कर निकली। महिला पति के खिलाफ कार्रवाई पर अड़ी रही। पुलिस से बोली जब तक पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, वह यहां से नहीं जायेंगे। महिला के हंगामा के चलते अफरा तफरी का माहौल बना रहा। एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी का कहना था कि पति पत्नी के बीच विवाद हो गया है। दोनों को बैठाकर सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments