Monday, January 12, 2026
Homeउत्तराखण्डतोता घाटी में बंद हुआ बद्रीनाथ मार्ग, ट्रैफिक डायवर्ट

तोता घाटी में बंद हुआ बद्रीनाथ मार्ग, ट्रैफिक डायवर्ट

ऋषिकेश: ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर तोता घाटी के समीप भूस्खलन के कारण मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। इसके बाद ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को अन्य वैकल्पिक मार्गो से डायवर्ट किया गया है।

पुलिस के मुताबिक तोता घाटी के समीप देर रात भारी मात्रा में बोल्डर मार्ग पर आ गए हैं, जिससे पूरा मार्ग बंद हो गया है। यहां पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बची है। मार्ग बंद होने के कारण ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को वाया खाड़ी, गजा, देवप्रयाग होते हुए श्रीनगर भेजे जा रहा है।

इधर यमकेश्वर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में वर्षा के कारण हुए नुकसान का डीएम पौड़ी आशीष चैहान जायजा लेने पहुंचे हैं। शुक्रवार की रात वहां यमकेश्वर मुख्यालय पहुंचे थे। सुबह वह लक्ष्मण झूला के कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित कृषि, पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी ली। यहां से वह ग्राम सभा जुलेड़ी,सिन्दूडी और बैरागढ़ आदि क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments