Saturday, April 19, 2025
Homeखेलकोलंबो में बार‍िश के कारण टॉस में देरी, श्रीलंका हारा तो पहली...

कोलंबो में बार‍िश के कारण टॉस में देरी, श्रीलंका हारा तो पहली बार भारत-पाकिस्तान में होगा फाइनल

कोलंबो : श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप-2023 का 5वां सुपर-4 मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला है। श्रीलंका और पाकिस्तान मैच से पहले कोलंबो में रुक-रुककर बार‍िश हो रही है। इस कारण टॉस में देरी हो रही है। पूरे स्टेडियम को कवर कर दिया गया है। इस मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है।

आज जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि दूसरी बाहर हो जाएगी। यदि श्रीलंका हार जाता है तो एशिया कप इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल खेला जाएगा। अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो श्रीलंका टीम फाइनल खेलेगी, क्योंकि श्रीलंकाई टीम का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है।मैच के दौरान बार‍िश होने की संभावना भी जताई गई है।

2:58 PM : कुछ ही देर में होगा टॉस, ऐसा है कोलंबो के स्टेड‍ियम का हाल
फिलहाल, कोलंबो में बारिश थम चुकी है और मैदान से कवर हटा दिए गए हैं। कुछ देर में टॉस होगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments