Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डरुद्रपुर: जिले में प्रवासी पक्षियों को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट

रुद्रपुर: जिले में प्रवासी पक्षियों को लेकर पशुपालन विभाग अलर्ट

रुद्रपुर: ठंड शुरू होते ही गूलरभोज के बौर और हरिपुरा जलाशय में ठंडे देशों से प्रवासी पक्षियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं वन विभाग के साथ ही पशुपालन विभाग भी इन प्रवासी पक्षियों को लेकर अलर्ट हो गया है। इसके लिए विभाग ने प्रत्येक ब्लॉक में वैटनरी ऑफिसर के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। जो जनपद के जलाशयों में आने वाले पक्षियों के साथ ही मृत मिलने वाले पक्षियों पर नजर रखेगी।

यहां बता दें कि ठंड शुरू होते ही ठंडे देशों से हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षियां प्रजनन के लिए यहां पहुंचते हैं। हजारों मील की दूरी तय करने के बाद यहां 150 से अधिक रेड क्रेस्टेड पोचर्ड, ब्लैक हेड समेत अन्य प्रजातियों के प्रवासी पक्षी यहां पहुंचते हैं। इन प्रवासी पक्षियों को कोई शिकार न करे इसके लिए वन विभाग पहले से अलर्ट है और जलाशयों में उनकी निगरानी कर रहा है।

इसके अलावा पशुपालन विभाग भी इन पक्षियों को लेकर अलर्ट हो गया है। इसके लिए विभाग ने प्रत्येक ब्लॉक में वैटनरी ऑफिसर के नेतृत्व में टीम गठित की है। इसमें पशुधन प्रसार अधिकारी भी शामिल हैं। विभाग ने टीमों को पक्षियों पर नजर रखने को कहा है ताकि किसी प्रवासी पक्षी की मौत होने पर उनकी जांच की जा सके कि कहीं कोई पक्षी कोई बीमारी से तो नहीं मरा है। इसके अलावा टीम को पोलेट्री फार्म पर भी नजर रखने को कहा गया है।


ठंडे देशों से प्रवासी पक्षियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। फरवरी माह के अंत तक ये पक्षी अपने देशों को लौट जाएंगे। इन पर नजर रखने के लिए टीम बनाकर नजर रखने को कहा गया है। ताकि यह पता चल सके कि कोई पक्षी बीमारी की वजह से तो नहीं मरा है। अगर ऐसा होगा तो अन्य पक्षियों को बीमारी से बचने से बचाया जा सके।

-डॉ.एसबी पांडे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ऊधमसिंह नगर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments