Sunday, April 20, 2025
Homeअपराधनकाबपोश बदमाशों ने सराफ को मारी गोली, मौत

नकाबपोश बदमाशों ने सराफ को मारी गोली, मौत

खटीमा: देवरी गांव में मंगलवार देर शाम बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने दुकान में घुसकर सराफ को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें बरेली के भोजीपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सराफ ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी की देवरी की शिवा मार्केट में आराधना ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार देर शाम वह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी में थे। तभी अचानक दो नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे और दुकान में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी। रमेश की गर्दन पर दो गोली लगीं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारियों में अफरातफरी मच गई। इसी बीच दोनों नकाबपोश युवक बाइक से फरार हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने सराफ को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान सराफ ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पूरे घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments