Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डस्थापना कार्यक्रम में सीएम के सामने नारेबाजी करने की होगी जांच

स्थापना कार्यक्रम में सीएम के सामने नारेबाजी करने की होगी जांच

देहरादून: सोमवार को प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीएम धामी के सामने पीआरडी जवानों ने लंबित मांगों को लेकर नारेबाजी की। जिसके बाद अब शासन इस मामले को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है।

इस सारे प्रकरण को लेकर  विशेष सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा ने जांच बैठा दी है। साथ ही उन्होंने सात दिन में जांच करने वालों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि  अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।

जांच में अनुशासनहीनता  पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  प्रांतीय रक्षक दल संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से तीन सौ दिन रोजगार देने की घोषणा को दो साल हो चुके हैं, लेकिन आधे जवान घर बैठे हैं। सार्वजनिक अवकाश के दिन डयूटी के बावजूद जवानों को अनुपस्थित दिखाकर वेतन काटा जा रहा। उन्होंने कहा कि कल्याण कोष के नाम पर विभाग पहले 10 रुपये के अंशदान की कटौती करता था।अब हर महीने 570 रुपये कांटे जा रहे हैं।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद व महासचिव अशोक शाह ने कहा कि जवानों के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी जवानों को डयूटी मिलनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड के दौरान डयूटी करने वाले कई जवानों की विभाग ने सेवाएं समाप्त कर दी। उन्हांेने कहा कि मांगों पर जल्द अमल न हुआ तो जवान निदेशालय में धरना देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments