Monday, April 21, 2025
Homeउत्तराखण्डकुमाऊं कमिश्नर से की पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग

कुमाऊं कमिश्नर से की पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग

नैनीताल: जिला मुख्यालय भीमताल में  खुटानी क्षेत्र  दर्जनों महिलाएं कुमाऊं आयुक्त मुख्यालय में पहुंच कर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप प्राकृतिक जल स्रोत से पेयजल आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि आबादी क्षेत्र के समीप सरकारी भूमि पर एक प्राकृतिक जल स्रोत है। जिससे वर्षों से क्षेत्रवासी पानी का उपयोग करते आ रहे थे। मगर बीते कुछ समय से जल स्रोत के बगल में रहने वाले दो भाइयों ने कब्जा जमा लिया है। जहां से उन्हें पानी नहीं भरने दिया जाता। नतीजतन क्षेत्र वासियों को काफी दूरी तय कर खड़ी चढ़ाई में घोड़ा और कंधों पर पानी ढोना पड़ रहा है।

पूर्व में भीमताल नगर पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी इस संबंध में शिकायत कर ग्रामीण हित में कार्रवाई की मांग की गई थी। मगर दोनों भाइयों का प्रभाव होने के कारण कोई हल नहीं निकला। महिलाओं ने आयुक्त से उनकी मूलभूत जरूरत को पूरा करने की मांग की है।

ज्ञापन सपना के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस मौके पर तारा चंद, जानकी देवी, जशोदा देवी, प्रकाश चंद , दीवान राम, ममता रानी, गीता देवी, कमला, धना देवी, पूजा आर्य, राजेंद्र लाल, सुरेश चंद , रमेश राम, गोविन्द लाल आर्य, पुष्कर लाल, चंद प्रकाश,दिनेश आर्य, सुरेश कुमार, प्रकाश चंद, सुरेश कुमार, महेंद्र समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments