Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डव्यापारी अर्थव्यवस्था और वित्तीय शक्तियों की रीढ़ होते हैः धामी

व्यापारी अर्थव्यवस्था और वित्तीय शक्तियों की रीढ़ होते हैः धामी

उधमसिंहनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर, उधमसिंह नगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रांतीय उघोग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई।

मुख्यमंत्री ने प्रांतीय उघोग व्यापार मंडल के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यापारी राज्य एवं देश की अर्थव्यवस्था और वित्तीय शक्तियों की रीढ़ होने के साथ ही ब्रांड इंडिया के सच्चे राजदूत होते हैं। व्यापारी वर्ग के योगदान के बिना श्रेष्ठ उत्तराखण्ड निर्माण का हमारा संकल्प पूर्ण नहीं हो सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए ’वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाकर भारत के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बीते 9 वर्षों में व्यापार, उघम, क्रिएटिविटी को साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नया विश्वास पैदा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में ’ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट’ आयोजित कर देश-विदेश के साथ ही प्रदेश के व्यापारियों को निवेश के प्रति आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। जिसमें 50 से अधिक देश के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढ़े तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू साइन हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरे हैं।राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त व भयमुक्त परिवेश में व्यापारी वर्ग स्वयं को पहले से कहीं अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, अध्यक्ष उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड डॉ. अनिल कपूर डब्बू, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, बीजेपी प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जोहर व प्रमोद गोयल, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेंदीरत्ता, नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल रुड़की अरविन्द कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments