Saturday, January 10, 2026
Homeहादसादेर रात दुकान में लगी भीषण आग, झुलसने से युवक की मौत

देर रात दुकान में लगी भीषण आग, झुलसने से युवक की मौत

हल्द्वानी: हल्द्वानी क्षेत्रांर्तगत देर रात एक दुकान में लगी भीषण आग की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और युवक शव बाहर निकाला। पुलिस अब आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात हल्द्वानी में एक दुकान में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं आग की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हिम्मतपुर मल्ला स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से जिस युवक की मौत हुई उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले 21 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है। वहीं आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। जिसकी जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments