Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तराखण्डसंविदा कर्मचारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

संविदा कर्मचारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भेल के संविदा कर्मचारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार रविवार देर रात  पूर्वी नाथनगर निवासी विजयंत चैधरी (38 वर्ष) पुत्र जसवंत चैधरी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद के माथे से सटाकर गोली मार ली। जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में उसे रानीपुर मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से पूछताछ करने के साथ ही मौके से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की। तीन खोखे कारतूस भी बरामद हुए। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। प्रथम दृष्ट्या लेनदेन की वजह से विज्यंत चैधरी के परेशान चलने की बात सामने आई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments